Screen Reader Access Skip to Main Content Font Size   Increase Font size Normal Font Decrease Font size
Indian Railway main logo
Search :
Find us on Facebook   Find us on Twitter View Content in Hindi
National Emblem of India

About Us

Divisions

News & Updates

Tenders

Supplier Information

Passenger information

Contact Us

Divisions
   ASANSOL
      Department
         Rajbhasha


Goto Yahoo!!


 
Bookmark Mail this page Print this page
QUICK LINKS
Rajbhasha

राजभाषा विभाग,पूर्व रेलवे,आसनसोल मंडल

आपका

हार्दिक अभिनंदन

करता है


श्री राहुल राज

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त

एवं

उप मुख्य राजभाषा अधिकारी







कार्य परिचय – भारत सरकार की राजभाषा विषयक नीतियों के अनुपालन के क्रम में आसनसोल मंडल रेल क्षेत्र में राजभाषा के प्रचार-प्रसार को निर्बाध गति से क्रियान्वित करवाना। राजभाषा विभाग मूल रुप से गृह मंत्रालय के अधीन है। राजभाषा हिंदी के प्रसार-वृद्धि किए जाने तथा उसके विकास हेतु गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग,भारत सरकार द्वारा जारी  किए गए अनुदेशों/दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराना ही राजभाषा विभाग का मुख्य कार्य है।इसे तीन प्रमुख रुपों में बॉंटा गया है – अनुवाद, प्रशिक्षण तथा कार्यान्वयन।

                   आसनसोल मंडल रेल क्षेत्र में अनुवाद के क्षेत्र में काफी कार्य किए गए हैं,जैसे कि स्टेशन संचालन नियम,गेट संचालन नियम आदि हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं।मंडल के सभी विभागों द्वारा प्रेषित अंग्रेजी कागजातों का हिंदी अनुवाद प्रतिदिन राजभाषा विभाग द्वारा पूरा कर यथासमय प्रेषक विभाग को उपलब्ध करा दिया जाता है।

                   इस मंडल रेल क्षेत्र में हिंदी प्रशिक्षण का कार्य भी निर्बाध गति से संपन्न कराया जा रहा है। हिंदी भाषा प्रशिक्षण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है,जबकि हिंदी आशुलिपि तथा टंकण प्रशिक्षण का कार्य पूरा हो चुका है।

                    इस मंडल रेल क्षेत्र में हिंदी कार्यन्वयन का कार्य भी पूरी सजगता तथा तत्परता के साथ किया जा रहा है। मंडल रेल क्षेत्र के सभी बड़े-छोटे स्टेशनों का हिंदी विषयक् निरीक्षण समय-समय पर किया जाता है। रेल कार्मिकों के लाभार्थ प्रति तिमाही हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। समय-समय पर कार्मिकों को हिंदी डेस्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है। आसनसोल मंडल का मंडल कार्यालय और कुछ स्टेशन "ग" क्षेत्र में है तथा कुछ स्टेशन "क" क्षेत्र के अंतर्गत है,इसलिए यहां राजभाषा के प्रयोग-प्रसार की असीम संभावनाएं विद्यमान हैं।

                    इस प्रकार आसनसोल मंडल अपने रेल क्षेत्र में राजभाषा के प्रसार-वर्धन के लिए कृतसंकल्पित है और अपने संकल्प के प्रति जागरूक तथा अग्रसर है।

______________________________________________________________________________________

आसनसोल मंडल में स्‍थापि‍त ‘हिंदी पुस्‍तकालय’ : एक संक्षि‍प्‍त परि‍चय

पूर्व रेलवे के अंतर्गत आसनसोल मंडल के वि‍भि‍न्‍न स्‍टेशनों/शेडों/कार्यालयों में कुल 14 ‘हिंदी पुस्‍तकालय स्‍थापि‍त हैं। रेल जैसी वि‍शाल परि‍चालनि‍क एवं तकनीकी कार्य-प्रकृति‍ वाले संगठन में कर्मचारि‍यों में साहि‍त्‍यि‍क अभि‍रुचि‍ उत्‍पन्‍न करने व काम-काज से उनके क्लांत मन को वि‍श्रांति‍ प्रदान करने के साथ-साथ राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को ध्‍यान में रखते हुए इन हिंदी पुस्‍तकालयों का गठन कि‍या गया है जि‍नका वि‍वरण नि‍म्‍नानुसार है :


क्र.सं.

पुस्‍तकालय का नाम

अवस्‍थि‍ति

1.

जयशंकर प्रसाद हिंदी पुस्‍तकालय

मंडल कार्यालय परि‍सर/आसनसोल

2.

महादेवी वर्मा हिंदी पुस्‍तकालय

टी.आर.एस./आसनसोल

3.

नागार्जुन हिंदी पुस्‍तकालय

सीतारामपुर स्‍टेशन

4.

अज्ञेय हिंदी पुस्‍तकालय

मुख्‍य यार्ड मास्‍टर/अंडाल स्‍टेशन

5.

नि‍राला हिंदी पुस्‍तकालय

व.मं.यां.इंजी.(डीजलशेड)/अंडाल

6.

शि‍वानी हिंदी पुस्‍तकालय

बराकर स्‍टेशन/मुख्‍य यार्ड मास्‍टर

7.

फणीश्‍वर नाथ रेणु हिंदी पुस्‍तकालय

सहा.इंजी. कार्यालय/मधुपुर

8.

डॉ.हरि‍वंश राय बच्‍चन हिंदी पुस्‍तकालय

जसीडीह स्‍टेशन

9.

रामधारी सिंह दि‍नकर हिंदी पुस्‍तकालय

आसनसोल स्‍टेशन

10.

तुलसीदास हिंदी पुस्‍तकालय

दुर्गापुर स्‍टेशन

11.

प्रेमचंद हिंदी पुस्‍तकालय

स्टेशन प्रबंधक कार्यालय,दुमका

12.

यशपाल हिंदी पुस्‍तकालय 

मंडल प्रशि‍क्षण केंद्र/मधुपुर

13.

सुमि‍त्रा नंदन पंत हिंदी पुस्‍तकालय

मंडल रेलवे अस्पताल,आसनसोल

14

सुभद्रा कुमारी चौहान हिंदी पुस्‍तकालय 

न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स,आसनसोल




राजभाषा अनुभाग 


जनवरी,2024 में 10.01.2024 तक संपन्न राजभाषा विषयक गतिविधियों की फोटो श्रंखला


राजभाषा पखवाड़ा-2023 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की फोटो श्रृंखला



वि‍शेष कार्य: जनवरी,2024 में अब तक (10.01.2024) की गतिविधियाँ:

01

श्री चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे/आसनसोल की अध्यक्षता में दि.06.01.2024 को मधुपुर अवस्थित यातायात प्रशिक्षण केंद्रमें सितंबर,23 एवं दिसंबर,23 को समाप्त तिमाही के लिए मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक संपन्न हुई।

02

01 नवंबर,23 को सतर्कता सप्ताह के अवसर पर भ्रष्टाचार को ना कहें!देश के प्रति समर्पित रहेविषय पर आयोजित हिंदी वाक् प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को उपर्युक्त बैठक के दौरान श्री चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक एवं श्री मुकेश कुमार मीना, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गति शक्ति) द्वारा नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

03

उपर्युक्त बैठक के दौरान श्री चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल की राजभाषा फोटो पत्रिका राजभाषा सारथी-5का विमोचन किया गया।

04

दि.06.01.2024 को मधुपुर अवस्थित यातायात प्रशिक्षण केंद्रमें एक राजभाषा प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें मधुपुर रेल क्षेत्र के कुल 06 कार्यालय शामिल हुए।

05

विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 10 जनवरी, 2024 को दुर्गापुर स्टेशन पर रेलकर्मियों के लिए एक राजभाषा विषयक प्रतियोगिता तथा रेलकर्मियों के बच्चों के लिए एक काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वि‍शेष कार्य: (अक्टूबर-दिसंबर,2023) की उपलब्धियां निम्न प्रकार हैं:-

1.

अक्तूबर 2023 माह में ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कुल 39 प्रेस विज्ञप्तियों को हिंदी अनूदित एवं टंकित करते हुए जन-सम्पर्क विभाग को तत्काल उपलब्ध कराया गया।

2.

टीआरएस से बिजली इंजनों के मेन्टेनेंस (अनुरक्षण) से संबंधित प्राप्त 20 अंग्रेजी फॉरमेंटों का हिंदी अनुवाद करके सुपुर्द किया गया।

3.

दिनांक 05.10.2023 को राजभाषा पखवाड़ा 2023 का समापन समारोह स्थानीय विवेकानंद इंस्टच्यूट/आसनसोल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल उम्मीदवारों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें रेल कवियों ने अपनी कविताओ का पाठ किया।

4.

दिनांक 05.10.2023 को जसीडीह स्टेराकास की बैठक संपन्न कराई गई।

5.

आरटीआई के तहत प्राप्त 04 आवेदनों के उत्तर हिंदी में तैयार कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया।

6.

संबंधित माह में 35 संरक्षा काउंसलिंग एवं निदेशों का हिंदी अनुवाद किया गया।

7

कार्मिक विभाग के 12 कार्मिकों को हिंदी में काम करने के लिए डेस्क प्रशिक्षण दिया गया।

8.

नवंबर 2023 माह में ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कुल 42 प्रेस विज्ञप्तियों को हिंदी अनूदित एवं टंकित करते हुए जन-सम्पर्क विभाग को तत्काल उपलब्ध कराया गया।

9.

01.11.2023 को मंडल कार्यालय के चाणक्य सभाकक्ष में विश्व सतर्कतस दिवस के अवसर परभ्रष्टाचार को ना कहें!देश के प्रति समर्पित रहे।विषय पर हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

10.

02.11.2023 को राजभाषा अधिकारी द्वारा जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशनों का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया तथा मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा स्टेशनों पर महापुरूषों की सुक्तियां लिखवाने के संबंध में दिये गये निदेश के अनुपालन में संबंधित स्टेशनों पर महापुरूषों की सुक्तियां लिखवाई गई।

11.

04.11.2023 टीआरएस हिंदी पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया।

12.

07.11.2023 को रामधारी सिंह दिनकर पुस्तकालय स्टेशन प्रबंधक कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

13.

08.11.2023 को मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा दिये गये निदेश के अनुपालनार्थ प्रेरक उक्ति लिखवाने के संबंध में अंडाल स्टेशन का निरीक्षण किया गया।

14.

18.11.2023,19.11.2023 तथा 25.11.2023 को क्रमश: प्रवीण, प्राज्ञ एवं पारंगत परीक्षाएँ संपन्न करायी गयी जिसमें 85,15 तथा 07 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

15.

23.11.2023 को वर्णपुर में नराकास की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आसनसोल मंडल को राजभाषा चल बैजयंती पुरस्कार (द्वितीय पुरस्कार) से सम्मानित किया गया

16.

आरटीआई के तहत प्राप्त 07 आवेदनों के उत्तर हिंदी में तैयार कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया।

17.

मंडल रेल प्रबंधक महोदय के निरीक्षण के तहत प्राप्त 05 निरीक्षण नोट का समयबद्ध सीमा में हिंदी अनुवाद कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया।

18.

29.11.2023 को राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु इलेक्ट्रॉनिक/सामान्य, टीआरडी विभाग के कर्मचारियों को हिंदी में सुचारू रूप से काम करने एवं उनके झिझक को दूर करने के लिए राजभाषा अधिकारी द्वारा डेस्क प्रशिक्षण दिया गया।

19.

इसी क्रम में 30.11.2023 को राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु हिंदी में सहज ढ़ंग से काम करने एवं उनके झिझक को दूर करने के लिए क्रमश: सिगनल, इंजीनिरिंग, यांत्रिक, विद्युत एवं परिचालन विभाग के कर्मचारियों को भी राजभाषा अधिकारी द्वारा डेस्क प्रशिक्षण दिया गया।

20.

दिसम्बर 2023 माह में ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कुल 32 प्रेस विज्ञप्तियों को हिंदी अनूदित एवं टंकित करते हुए जन-सम्पर्क विभाग को तत्काल उपलब्ध कराया गया।

21.

दिनांक 08.12.2023 को जसीडीह में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक पूर्ण दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें राधि ने उपस्थित कुल 16 कर्मचारियों को हिंदी में काम करने तथा राजभाषा विषयक नीति-नियमों की जानकारी दी ।

22.

दिनांक 15.12.2023 को द.पू.रेलवे के मुख्यालय/गार्डेनरीच में संसदीय राजभाषा समिति की प्रश्नावली संबंधी मुद्दों पर आयोजित हिंदी कार्यशाला में राजभाषा अधिकारी सहित एक कनिष्ठ अनुवादक ने भाग लिया ।

23.

दिनांक 21.12.2023 को मधुपुर स्टेशन का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया।

24.

दिनांक 22.12.2023 को जसीडीह स्टेशन का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया।

25.

दिनांक 28.12.2023 को 16 बटालियन/रेलवे सुरक्षा विशेष बल कार्यालय में आयोजित हिंदी कार्यशाला मेंराधि ने उपस्थित कुल 15 कर्मचारियों को हिंदी में काम करने तथा राजभाषा विषयक नीति-नियमों की जानकारी दी ।

वि‍शेष कार्य: (जुलाई-सितम्बर,2023) की उपलब्धियां निम्न प्रकार हैं:-

1.

जुलाई 2023 माह में ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कुल 18 प्रेस विज्ञप्तियों को हिंदी अनूदित एवं टंकित करते हुए जन-सम्पर्क विभाग को तत्काल उपलब्ध कराया गया।

2.

हिंदी प्रशिक्षण के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से अंडाल स्थित विभिन्न रेल कार्यालयों यथा – वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर /डीजल शेड/अंडाल, चिकित्सा अधीक्षक रेल अस्पताल/अंडाल, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय/अंडाल, बॉक्स एन डिपो/अंडाल, सहायक इंजीनियर एवं रेलपथ कार्यालय/अंडाल, सिगनल कार्यालय/अंडाल में व्यक्तिगत संपर्क अभियान चलाया गया।

3.

12.07.2023 को सीतारामपुर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में सभी कार्यालय प्रभारियों के साथ हिंदी भाषा प्रशिक्षण के 05 पूर्णदिवसीय अल्पकालिक पाठ्यक्रम(Validation Course) पर चर्चा हुई और उनसे अनुरोध किया गया कि हिंदी भाषा प्रशिक्षण के लिए शेष गैर हिंदी भाषी कार्मिकों को इसके लिए नामित करें।

4.

राजभाषा नियम 1976 (यथासंशोधित 1987) के नियम 10(ख) के अनुसार निजी प्रयास व अभ्यास के आधार पर हिंदी भाषा का ज्ञान रखने वाले कार्मिकों से उनके कार्यसाधक ज्ञान-प्राप्त होने की घोषणा लेने का प्रावधान है। इसी के आलोक में मंडल के विभिन्न स्टेशनों और कार्यालयों में हिंदी भाषा प्रशिक्षण के लिए शेष कार्मिकों में से तकनीकी, रनिंग व संरक्षा कोटि के हिंदीतर भाषी कार्मिकों से राजभाषा नियम 10(ख) के तहत हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान प्राप्तसंबंधी घोषणा लेने के लिए संबंधित अधिकारियों/प्रभारियों को विहित फॉर्मेट उपलब्ध करा दिया गया गया है। इसके साकारात्मक प्रतिफल मिले हैं और फिलहाल तक ऐसे 261 कार्मिकों की घोषणाएँ प्राप्त हो गयी हैं। आशा है कि इस दिशा में और बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।

8

दिनांक 25.07.2023 को विद्युत सामान्य विभाग के कुल 11 कार्मिकों को हिंदी डेस्क प्रशिक्षण दिया गया।

9

दिनांक 28.07.2023 को आसनसोल स्टेशन के विविध कार्यालयों/संस्थानों का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया और पायी गयी त्रुटियों पर आधारित रिपोर्ट को तत्काल संबंधित अधिकारी/प्रभारी को सौंप दी गयी ताकि उसका निदान हो सके।

10

अगस्त 2023 माह में ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कुल 31 प्रेस विज्ञप्तियों को हिंदी अनूदित एवं टंकित करते हुए जन-सम्पर्क विभाग को तत्काल उपलब्ध कराया गया।

11

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण के उपरांत निरीक्षण रिपोर्ट को हिंदी अनूदित एवं टंकित करउपलब्ध कराया गया।

12

दिनांक 16.08.2023 को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न कराई गई।

13

दिनांक 16.08.2023 को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के अवसर पर सुभद्रा कुमारी चौहान की जयंती मनायी गई, जिसमें पावर प्वाइंट प्रस्तुति द्वारा उनकी जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।

14

दिनांक 04.08.2023 को महादेवी वर्मा हिंदी पुस्तकालय टीआरएस,आसनसोल का निरीक्षण किया गया।

15

सितम्बर 2023 माह में ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कुल 41 प्रेस विज्ञप्तियों को हिंदी अनूदित एवं टंकित करते हुए जन-सम्पर्क विभाग को तत्काल उपलब्ध कराया गया।

16

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण के उपरांत निरीक्षण रिपोर्ट को हिंदी अनूदित एवं टंकित करउपलब्ध कराया गया।

17

दिनांक 01.09.2023 को मंडल के दामोदर सभाकक्ष में पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया और साथ ही भारतेन्दु हरिश्चन्द्र स्मृति समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पावर प्वाइंट प्रस्तुति द्वारा उनकी जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।

18

दिनांक 02.09.2023 को बराकर स्टेशन पर बराकर स्टेशन के कार्मिकों और उनके बच्चों के लिए अलग-अलग हिंदी काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

19

दिनांक 03.09.2023 को जसीडीह स्टेशन पर स्टेशन के कार्मिकों के लिए बच्चन स्मृति समारोह और उनके व्यक्तित्व/कृतित्व पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

20

दिनांक 04.09.2023 को अंडाल/डीज़ल शेड में अंडाल रेल क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

21

दिनांक 07.09.2023 को मंडल के दामोदर सभाकक्ष में जाँच बिन्दु की बैठक सम्पन्न कराई गई जिसमें मंडल कार्यालय के सभी विभागों से हिंदी कार्यों की देख-रेख करने वाले नामित अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया।

22

दिनांक 08.09.2023 को मंडल के दामोदर सभाकक्ष में राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें मंडल के शाखा अधिकारी एवं विभाग के संबंधित मुख्य कार्यालय अधीक्षकों ने भाग लिया।

23

दिनांक 14-15.09.2023 को पुणे में आयोजित तृतीय राजभाषा अखिल सम्मेलन में मंडल की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए मंडल के राजभाषा अधिकारी ने भाग लिया।

24

दिनांक 21.09.2023 को मंडल के दामोदर सभाकक्ष में मंडल के अधिकारियों के लिए राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

25

दिनांक 22.09.2023 को मंडल के दामोदर सभाकक्ष में मंडल के कर्मचारियों के लिए राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अप्रैल-जून 2023 की उपलब्धियॉं

1.

अप्रैल 2023 माह में ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कुल 33 प्रेस विज्ञप्तियों को हिंदी अनूदित एवं टंकित करते हुए जन-सम्पर्क विभाग को तत्काल उपलब्ध कराया गया।

2.

दिनांक 11.04.2023 को राधि द्वारा अंडाल एवं पाण्डवेश्वर स्टेशनों का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया.

3.

दिनांक 13.04.2023 को मधुपुर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न कराई गई।

4.

दिनांक 17.04.2023 को मंडल के बिजली सामान्य विभाग के कुल 12 तथा बिजली कर्षण-वितरण विभाग के कुल 13 कार्मिकों को हिंदी डेस्क प्रशिक्षण दिया गया।

5

25.04.2023 को मंडल कार्यालय में स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के संयोजकों के लिए एक पूर्ण दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अपर मुराधि एवं राधि नेउपस्थित कुल 13 संयोजकों को राजभाषा विषयक नीति-नियमों की जानकारी दी।

6.

मई 2023 माह में ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कुल 28 प्रेस विज्ञप्तियों को हिंदी अनूदित एवं टंकित करते हुए जन-सम्पर्क विभाग को तत्काल उपलब्ध कराया गया।

7.

दिनांक 01.05.2023 को राधि द्वारा गिरिडीह स्टेशन का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया ।

8.

दिनांक 15.05.2023 से 18.05.2023 तक क्रमश: हिंदी प्रवीण, प्राज्ञ, पारंगत एवं प्रबोध की परीक्षाएँ सुचारू रूप से संपन्न कराई गई। प्रवीण में 57 (नामित 68), प्राज्ञ में 12 (नामित 18) तथा पारंगत में 03 (नामित 09) परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

9.

दिनांक 26.05.2023 को जामताड़ा स्टेशन का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया। जामताड़ा स्टेशन स्थित विभिन्न कार्यालयों के कुल 12 कार्मिकों को हिंदी डेस्क प्रशिक्षण भी दिया गया।

10.

दिनांक 27.05.2023 को दुर्गापुर स्टेराकास की बैठक स्टेशन प्रबंधक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

11.

दिनांक 05 जून 2023 को मंडल स्तरीय हिंदी निबंध एवं हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्रमश: 30 एवं 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

12.

दिनांक 06 जून 2023 को मंडल स्तरीय हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

13.

दिनांक 16.06.2023 को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

14.

दिनांक 20 जून 2023 को आसनसोल मंडल के अंडाल स्टेशन स्थित विभिन्न कार्यालयों का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया

वि‍शेष कार्य: (जनवरी-मार्च,2023)

1.

11.01.2023 को बराकर स्टेशन का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया।

2.

18.01.2023 को स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति/चित्तरंजन स्टेशन की तिमाही बैठक आयोजित हुई। बैठक के उपरांतराजभाषा अधिकारी/आसनसोल ने स्टेशन पर कार्यरत विभिन्न विभाग के रेलकर्मियों को राजभाषा नीति, नियम एवं अधिनियम की जानकारी दी और सरकारी कार्यों में इनके क्रियान्वयन व अनुपालन पर जोर देते हुए सहज एवं सरल रूप में हिंदी का प्रयोग करने के उपाय बताई। साथ ही, राजभाषा अधिकारी द्वारा चित्तरंजन स्टेशन का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया।

3.

भाषा प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए जनवरी-मई,2023 सत्र के लिए प्रवीण पाठ्यक्रम में 37, प्राज्ञ पाठ्यक्रम में 13 और पारंगत पाठ्यक्रम में 07 रेलकर्मियों का नामन करवायागया

4.

महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में 24.01.2023 को आसनसोल स्टेशन पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मृति समारोहका आयोजन किया गया। साथ ही, रेलकर्मियों के बच्चों के लिए 02 वर्गों में हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिनमें कुल 10 बच्चों ने भाग लिया। इसमें सफल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

5.

आलोच्य अवधि में ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कुल 100 प्रेस विज्ञप्तियों को हिंदी अनूदित एवं टंकित करते हुए जन-सम्पर्क विभाग को तत्काल उपलब्ध कराया गया।

6.

पूर्व रेलवे/आसनसोल मंडल के अधीन दुमका स्टेशन पर नवगठितराजभाषा कार्यान्वयन समिति की आरंभिक बैठक 09.02.2023 को स्टेशन प्रबंधक/दुमका की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें मार्गदर्शन हेतु राजभाषा अधिकारी/आसनसोल ने विशेष प्रेक्षक के रूप में भाग लिया।

7

पूर्व रेलवे/आसनसोल मंडल के अधीन दुमका स्टेशन पर 10.02.2023 को एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न कार्यालयों; यथा – स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, टिकट बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय, सिगनल, बिजली आदि कार्यालयों में कार्यरत रेलकर्मियों को राजभाषा अधिकारी/आसनसोल द्वारा राजभाषा नीति, नियम एवं अधिनियम की जानकारी दी गई और इनके क्रियान्वयन व अनुपालन पर जोर देते हुए सहज एवं सरल रूप में हिंदी का प्रयोग करने के उपाय बताए गए।साथ ही, 10.02.2023 को ही राजभाषा अधिकारी द्वारा दुमका स्टेशन का राजभाषा विषयक निरीक्षण भी किया गया।

8.

पूर्व रेलवे/आसनसोल मंडल के अधीन मंडल रेल अस्पताल/आसनसोल पर 14.02.2023 को नवगठितराजभाषा कार्यान्वयन समिति की आरंभिक बैठक डॉ. चम्पक विश्वास/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें राजभाषा अधिकारी द्वारा उपस्थित सदस्यों (डॉक्टरगण), नर्सिंग स्टाफ, लिपिक वर्गीय कार्मिकों को राजभाषा नीति, नियम एवं अधिनियम की जानकारी दी गई और इनके क्रियान्वयन व अनुपालन पर जोर देते हुए सहज एवं सरल रूप में हिंदी का प्रयोग करने के उपाय बताई गई। इस अवसर पर डॉ. बी.के. चौबे/अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं डॉ. धीरज कुमार जायसवाल ने हिंदी कविता का पाठ कर बैठक को रसमय बना दिया।

9.

16.02.2023 को राजभाषा अधिकारी द्वारा मधुपुर स्टेशन का राजभाषा विषयक निरीक्षण भी किया गया और संबंधित कार्यालयों के प्रभारियों को वहाँ पाई गई कमियों को शीघ्रातिशीघ्र दूर करने की बात कही। इस निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबधंक/मधुपुर उपस्थित थे।

10.

बर्नपुर-आसनसोल नराकास द्वारा 17.02.2023 को आयोजित कार्यशाला में मंडल की ओर से भाग लिया गया।

11.

श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे/आसनसोल की अध्यक्षता में 21.02.2023 मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक संपन्न हुई, जिसमें कार्यसूची की मदों पर चर्चा के साथ ई-ऑफिस में मूल रूप से हिंदी में काम करने पर जोर दिया गया।

12.

मंराकास की बैठक के उपरांत हिंदी साहित्य के मूर्धन्य कवि महाप्राण सूर्यकांत त्रिपाठी निरालाकी जन्म जयंती समारोह का पालन किया गया, जिसमें पॉवर पॉइंट प्रेजेन्टेशन के जरिये निराला जी की जीवनी व कृति के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला गया और साथ ही उनकी कुछ कविताओं की ऑडिये-विजुअल प्रस्तुति भी की गई।

13.

भ्रष्टाचार-मुक्तभारत : विकसितभारतविषयपरनवंबर,22 में संपन्नहिंदीवाक्प्रतियोगितातथा 24.01.2023 को रेल कर्मचारि‍यों और उनके बच्‍चों के लि‍एनेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मृति समारोहके उपलक्ष्य में संपन्न हिंदी कवि‍ता पाठ प्रति‍योगि‍तामें सफल प्रतिभागियों को 01.03.2023 को श्री मुकेश कुमार मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने नकद पुरस्कार सहित प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया।


14.

06.03.2023 को ही राजभाषा अधिकारी द्वारा देवघर स्टेशन का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में राजभाषा अधिकारी द्वारा वहाँ कार्यरत पर्यवेक्षकों/कार्मिकों को डेस्क प्रशिक्षणके तहत राजभाषा विषयक नीति-नियमों की जानकारी दी गयी।

15.

17.03.2023 को दुर्गापुर राजभाषा कार्यान्वयन समितिकी बैठक स्टेशन प्रबंधक/दुर्गापुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

16.

पूर्व रेलवे/आसनसोल मंडल के अधीन अंडाल स्टेशन पर गठित राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक 23.03.2023 को क्षेत्रीय प्रबंधक/अंडाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें मंडल कार्यालय से प्रेक्षक के रूप में शामिल श्री संजय राउत, कनिष्ठ लिपिक ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्हें कार्यालयी कार्यों के कुछ शुरुआती महत्त्वपूर्ण बिंदुओं की ओर ध्यान दिलाया, जिन्हें पालन करने पर हिंदी में कार्यों की मात्रा को सहत तौर पर बढाया जा सकता है।

17.

पूर्व रेलवे/आसनसोल मंडल के अधीन जसीडीह स्टेशन पर गठित राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक 24.03.2023 को स्टेशन प्रबंधक/जसीडीह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। डॉ. मधुसूदन दत्त, राजभाषा अधिकारी/पूर्व रेलवे ने इस अवसर उपस्थित सदस्यों व अन्य रेलकर्मियों को हिंदी कार्यशाला के माध्यम से राजभाषा नीति, नियम एवं अधिनियम की जानकारी दी तथा इनके क्रियान्वयन व अनुपालन हेतु सहज एवं सरल उपाय बताए। उपस्थित 20 कार्मिकों ने इस कार्यशाला का लाभ उठाया, जिसमें स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के अलावा रेल सुरक्षा बल, वाणिज्य, कैरेज एवं वैगन सहित अन्य कार्यालयों के कार्मिक शामिल थे।

18.

उपर्युक्त बैठक के उपरांत 24.03.2023 को ही जसीडीह स्टेशन पर छायावाद की प्रमुख स्तंभ कवयित्री महादेवी वर्मा की स्मृति समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत एक साहित्यिक परिचर्चा हुई, जिसमें रेलकार्मिकों ने महादेवी वर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। महादेवी वर्मा की सुप्रसिद्ध कविताओं का पाठ रेलकर्मियों के बच्चों ने सस्वर पाठ किया।

19.

पूर्व रेलवे/आसनसोल मंडल के अधीन बराकर स्टेशन पर गठित राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक 29.03.2023 को स्टेशन प्रबंधक/अंडाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

20

सरकारी काम-काज मे हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए व्यक्तिगत नकद पुरस्कार योजना (आधार वर्ष – 2022) के अंतर्गत आसनसोल मंडल के पदाधिकारियों (03 में से 02 उपस्थित) को 29.03.2023 को प्रधान कार्यालय/पूर्व रेलवे/कोलकाता में आयोजित एक पुरस्कार वितरण समारोह में महाप्रबंधक महोदय ने पुरस्कृत किया।

आसनसोल रेल मंडल में राजभाषा

राजभाषा विभाग,पूर्व रेलवे,आसनसोल की माह फरवरी, 2021 की उपलब्धियां निम्न प्रकार हैं:-

1.

दिनांक 03.02.2021 को आसनसोल-खाना सेक्‍शन में पानागढ़ एवं अंडाल, दिनांक 17.02.2021 को गलसी एवं 24.02.2021 को दुर्गापुर स्‍टेशनों का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया और पाई गई कमियों को दर्शाते हुए अपेक्षित सुधारात्‍मक सुझावों के साथ संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण रिपोर्ट प्रेषित किया गया।  इस दौरान 24.02.2021 को ही दुर्गापुर स्‍टेशन पर स्‍थापित ‘‘तुलसीदास हिंदी पुस्‍तकालय’’ का सौंदर्यीकरण करते हुए नवरूप प्रदान किया गया, जिसकी महाप्रबंधक महोदय के निरीक्षण के दौरान सराहा भी गया। 

2.

आलोच्‍य माह में तात्‍कालिक स्‍तर पर कुल 25 प्रेस वि‍ज्ञप्‍ति‍‍यों का हिंदी अनुवाद एवं टंकित कर उन्‍हें तत्‍काल ऑनलाइन ईमेल के माध्‍यम से संबंधित जनसंपर्क कार्यालय को उपलब्‍ध कराया गया। उल्‍लेखनीय है कि इसमें महाप्रबंधक महोदय के वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के आलोक में मंडल रेल प्रबंधक और उनकी प्रशासनिक टीम द्वारा आसनसोल- खाना के निरीक्षण संबंधी व्‍यापक रिपोर्ट युक्‍त प्रेस रिलीज भी शामिल है।

3.

मुख्‍य राजभाषा अधिकारी, पूर्व रेलवे, कोलकाता से प्राप्‍त अल्‍पकालिक निदेश के अनुपालन स्‍वरूप 26 फरवरी, 2021 को आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म सं. 2 पर मंडल के विभिन्न विभागों में हिंदी माध्यम से निपटाये गये सरकारी कामकाज को दर्शाती एक राजभाषा प्रदर्शनीलगायी गयी।

4.

महाप्रबंधक महोदय/पूर्व रेलवे/कोलकाता एवं मुख्‍य राजभाषा अधिकारी, पूर्व रेलवे ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान आसनसोल प्लेटफॉर्म सं.2 पर लगायी गयी राजभाषा प्रदर्शनी की प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। 

4.

इसी अवसर पर महाप्रबंधक महोदय /पूर्व रेलवे ने मंडल में राजभाषा की गतिविधियों की दर्शाती फोटो पुस्तिका राजभाषा सारथीके द्वितीय अंक का लोकार्पण किया।

5.

राजभाषा विषयक गतिविधियों से प्रभावित महाप्रबंधक महोदय/पूर्व रेलवे ने अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी के नेतृत्व में राजभाषा कार्मिकों के योगदान की सराहना की और इस हेतु राजभाषा विभाग को नकद पुरस्कार से सम्मानित भी किया। 

 राजभाषा विभाग,पूर्व रेलवे,आसनसोल की माह जनवरी, 2021 की उपलब्धियां निम्न प्रकार है :-

1.

आसनसोल मंडल के अधीन आसनसोल-खाना सेक्‍शन के पराज (07.01.2021), मानकर(14.01.2021) एवं गलसी(15.01.2021) स्‍टेशनों का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया और पाई गई कमियों को दर्शाते हुए अपेक्षित सुधारात्‍मक सुझावों के साथ संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण रिपोर्ट प्रेषित किया गया।   

2.

पराज(07.01.2021), मानकर(14.01.2021) एवं गलसी(15.01.2021) स्‍टेशनों के राजभाषा विषयक निरीक्षण के दौरान ड्यूटीरत रेलकर्मियों यथा – स्‍टेशन मास्‍टर/प्रबंधक, वाणिज्‍य लिपिक, कार्यालय अधीक्षक/एएएसई (रेलपथ) कार्यालय/मानकर को हिंदी में स्‍टेशन मास्‍टर की डायरी आदि अन्‍यान्‍य कार्यालयी कार्य करने का परामर्श दिया गया।  

3.

आलोच्‍य माह में तात्‍कालिक स्‍तर पर कुल 22 प्रेस वि‍ज्ञप्‍ति‍‍यों का हिंदी अनुवाद एवं टंकित कर उन्‍हें तत्‍काल ऑनलाइन ईमेल के माध्‍यम से संबंधित जनसंपर्क कार्यालय को उपलब्‍ध कराया गया। उल्‍लेखनीय है कि इसमें 26 जनवरी,2021 को आयोजित गंणतंत्र दिवस पर व्‍यापक रिपोर्ट युक्‍त प्रेस रिलीज भी शामिल है।

4.

हिंदी साहित्‍य जगत के महान छायावादी स्‍तंभ जयशंकर प्रसाद के जन्म दिन के अवसर पर     30.01.2021 को वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरएस शेड के नवीन सभागार में राजभाषा विभाग द्वारा ‘‘जयशंकर प्रसाद जयंती समारोह’’ का आयोजन किया गया, जिसमें राजभाषा अधिकारी, श्री मधुसूदन दत्‍त द्वारा प्रसाद जी की जीवनी व कृतित्‍व पर एक विशेष पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन की प्रस्‍तुति की गई। अतिथि वक्‍ता के रूप में श्री अवधेश कुमार ‘अवधेश’, सेवानिवृत्‍त शिक्षक (रेलवे विद्यालय) ने अपनी शोधपरक जानकारियों से उपस्‍थित श्रोता वर्ग को लाभान्‍वित किया। कार्यकम की अध्‍यक्षता वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरएस, श्री अविनाश कुमार ने की।  

5.

वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरएस शेड में 30.01.2021 को संपन्‍न ‘‘जयशंकर प्रसाद जयंती समारोह’’  के साथ-साथ टीआरएस में कार्यरत रेलकर्मियों के बच्‍चों एवं तकनीशियन प्रशिक्षुओं के लिए एक ‘‘काव्‍यपाठ प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया, जिसमें 05 बच्‍चों एवं 05 प्रशिक्षुओं को उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति हेतु पुरस्‍कार हेतु चयनित किया गया।   


राजभाषा विभाग,पूर्व रेलवे,आसनसोल की माह दिसंबर,2020की उपलब्धियां निम्न प्रकार है :-

1.

मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की तिमाही बैठक 22.12.2021 को संपन्‍न हुई।   

2.

मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (मंराकास) की बैठक के उपरांत एक राजभाषा पुरस्‍कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कार्यालयी कार्यों में हिंदी के प्रयोग-प्रसार में उल्‍लेखनीय योगदान देने वाले 16 रेलकर्मियों को नकद एवं प्रशस्‍ति-पत्र से पुरस्‍कृत किया गया।   

3.

मंराकास की बैठक के दौरान एक विशेष पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन की प्रस्‍तुति की गई, जिसमें राजभाषा पखवाड़ा-2020 के दौरान संपन्‍न गतिविधियों को समेकित रूप से प्रदर्शित किया गया।

4.

आलोच्‍य माह में तात्‍कालिक स्‍तर पर कुल 46 प्रेस वि‍ज्ञप्‍ति‍‍यों का हिंदी अनुवाद एवं टंकित कर उन्‍हें तत्‍काल ऑनलाइन ईमेल के माध्‍यम से संबंधित जनसंपर्क कार्यालय को उपलब्‍ध कराया गया।

5.

आलोच्‍य माह में 15.12.2021 को वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरएस वि‍भाग में राजभाषा अधिकारी के नेतृत्‍व में एक विशेष संपर्क-सह-प्रोत्‍साहन अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत टीआरएस एवं मेमू शेड के रेलकर्मियों से संपर्क कर उन्‍हें हिंदी में कार्य करने, उनके बच्‍चों के लिए आयोजित होने वाले काव्‍य पाठ आदि कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित करने, मंडल की राजभाषा पत्रिका रेल रश्‍मिमें अपनी रचनाएं देने जैसे विषयों पर परामर्श दिया गया।


जनवरी-मार्च,2020 में राजभाषा विभाग द्वारा किए गए विशेष कार्य :

 

1.

10 जनवरी, 2020 को महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे के अंडाल-साईंथिया सेक्‍शन के वार्षिक निरीक्षण के दौरान राजभाषा अधिकारी के नेतृत्‍व में राजभाषा विभाग का सक्रिय योगदान रहा। 

2.

10 जनवरी, 2020 को विवेकानंद इंस्‍टीच्‍यूट/आसनसोल में मुख्‍य राजभाषा अधिकारी, पूर्व रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे/आसनसोल,  अपर मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वरेलवे/आसनसोल, अपर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी,  पूर्व रेलवे/आसनसोल एवं राजभाषा अधिकारी, पूर्व रेलवे/आसनसोल की उपस्‍थिति में महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे के कर कमलो द्वारा राजभाषा विभाग की गतिविधियों को दर्शाती एक लघु-पुस्‍तिका राजभाषा सारथी  का विमोचन किया गया।

3.

10 जनवरी, 2020 को महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे की उपस्‍थिति में विवेकानंद इंस्‍टीच्‍यूट/आसनसोल में राजभाषा विभाग की ओर से एक प्रेरक एवं मधुर हिंदी गीत प्रस्‍तुत किया गया।   

4.

रेल मंत्री हिंदी निबंध प्रतियोगिता – 2019 के अंतर्गत आसनसोल मंडल के 6 प्रतिभागियों के निबंध को प्रविष्‍टि हेतु राजभाषा विभाग/प्रधान कार्यालय, पूर्वरेलवे/कोलकाता को अग्रेषित किया गया।   

5.

30 जनवरी, 2020कोबराकर एवं पानागढ़ रेलवे स्टेशन का राजभाषा विषयक निरीक्षण कि‍या गया।

6.

मधुपुर में कार्यरत रेलकर्मियों के लाभार्थ लाल बहादुर शास्‍त्री रेलवे इंस्‍टीच्‍यूट/मधुपुर में 10.02.2020 से 14.02.2020 तक पाँच दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्‍न रेल कार्यालयों के 30 कर्मचारियों ने भाग लिया। सत्रांत परीक्षा में 06 प्रतिभागी सफल हुए, जिन्‍हें नकद/प्रेरणा पुरस्‍कार सहित प्रशस्‍ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि इस कार्यशाला में प्रधान कार्यालय/पूर्व रेलवे/कोलकाता से उप महाप्रबंधक(राजभाषा), श्री प्रेमचंद डांग, ईसीएल/सांकतोड़िया से सहायक प्रबंधक(राजभाषा), श्री जीतेन वर्मा एवं डॉ. मधुसूदन दत्‍त, राजभाषा अधिकारी/पूरे/आसनसोल के अलावा राजभाषा विभाग के अनुवादकों ने अपने व्‍याख्‍यान से प्रशिक्षणार्थियों का ज्ञानवर्द्धन किया।  

7.

लाल बहादुर शास्‍त्री रेलवे इंस्‍टीच्‍यूट/मधुपुर में 10.02.2020 से 14.02.2020 तक आयोजित कार्याशाला के दौरान 14.02.2020 को भारत के संविधान में वर्णित नागरिक कर्तव्‍यों के बारे में एक विशेष परिचर्चा का भी आयोजन किया गया।

8.

मंडल के अधीन चित्‍तरंजन स्‍टेशन पर नवगठित स्‍टेशन राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की पहली बैठक 27.02.2020 को संपन्‍न हुई, जिसमें डॉ. मधुसूदन दत्‍त, राजभाषा अधिकारी/पूरे/आसनसोल ने समिति के अध्‍यक्ष-सह-स्‍टेशन प्रबंधक, श्री सुनील कुमार पाठक एवं समिति के सदस्‍यों को बैठक संबंधी मार्गदर्शी-सिद्धांत एवं बैठक की कार्यसूची के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। 

9.

26 नवंबर,2019 से 26 नवंबर,2020 तक नागरिक कर्तव्‍यों के प्रति जागरुकता उत्‍पन्‍न करना विषय पर वर्षव्‍यापी कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के संविधान में वर्णित नागरिक कर्तव्‍यों से संबंधित अंग्रेजी के मूल बैनर के अनुरूप राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी में अनूदित रूप का बैनर बनावाकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्‍य प्रवेशद्वार के प्रांगण में प्रदर्शित किया गया है। 

10.

राजभाषा अधिकारी/पूरे/आसनसोल द्वारा 13.02.2020 को मधुपुर स्‍थित वरिष्‍ठ सेक्शन इंजी./कार्य, वरिष्‍ठ सेक्शन इंजी./रेलपथ एवं वरिष्‍ठ सेक्शन इंजी./टीआरडी कार्यालयों का राजभाषा निरीक्षण किया गया।   

11.

सभी स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समितियों की मार्च,2020 तिमाही की बैठक संपन्न हुई।

12.

विशेष अनुवाद के अंतर्गत :: 11 मार्च को विद्यासागर स्टेशन और 14 मार्च को मधुपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक महोदय का मूल अभिभाषण हिंदी में तैयार किया गया।

13.

20 मार्च, 2020 को मधुपुर स्टेशन पर स्थित रेल कार्यालयों का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया।

14.

मंडल रेल प्रबंधक महोदय के निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव :  "क्या करें" और "क्या ना करें " से संबंधित फ्लेक्स बोर्ड बनाए गए जिसके अंग्रेजी रूप का अनुवाद राजभाषा विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया।

15.

‘‘कोरोना से संक्रमित होने पर जानने के उपाय’’ विषयक जनहित में बंगला में जारी सूचना-सामग्री का हिंदी अनुवाद कर व्‍हाट्सएप के माध्‍यम से लोकहित में जारी किया गया।

16.

कोरोना संकट से उपजी परिस्‍थिति में मंडल से संबंधित जारी समस्‍त प्रेस रिलीजों का हिंदी अनुवाद राजभाषा विभाग द्वारा ऑनलाइन (ईमेल के माध्‍यम से) निष्‍पादित किया गया। मुख्‍य विषय इस प्रकार है :

(1) आसनसोल मंडल, पूर्व रेलवे द्वारा प्राथमिकता के आधार पर यात्री कोचों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया हैजाना।

(2) मंडल द्वारा आसनसोल स्टेशन और इसके आसपास के क्षेत्रों में गरीबों और वंचितों को भोजन उपलब्ध कराने और परम आवश्यक सामग्रियों की निर्बाध आपूर्ति को निरापद बनाने हेतु फ्रेट रेकों के सुचारू परिवहन हेतु आसनसोल मंडल अनवरत प्रयासरत

17.

आमजनों में कोरोना महामारी के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्‍य से ‘‘शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए :: कोरोना महामारी को दूर भगाएं।’’  शीर्षक विषय पर न्यूज कर्नाटका, बी4U न्यूज़, ग्लोबल टीवी और 'अर्बन इंडिया डोनेशन फाउंडेशन'के सम्मिलित तत्वावधान में कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में एक खास परिचर्चा आयोजित हुई थी,जिसमें ए. जे. मेडिकल कॉलेज ,बेंगलुरु में 'हेड एंड नेक सर्जरी ' के प्रोफेसर डॉक्टर देवेन को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। डॉ देवेन ने इस अवसर पर कोरोना महामारी से बचने के लिए बहु उपयोगी सुझाव और उपचार के तरीकों को बताया था । उन्हीं के उक्त सुझावों और उपचार विधियों का एक समेकित सारांश पूर्व रेलवे, आसनसोल मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी में तैयार किया गया और जनहित में साभार जारी किया गया।

_______________________________________________________________________________



 राजभाषा पखवाड़ा-2019

1.

राजभाषा पखवाड़ा-2019 का उद्घाटन 05.09.2019 को ऐति‍हासि‍क वि‍वेकानंद इंस्‍टीच्‍यूट में हुआ, जि‍समें नृत्‍य-संगीत, नाटक एक पत्रका पुनर्मंचन कि‍या गया।

2.

राजभाषा पखवाड़ा-2019 के उपलक्ष्‍य में 06.09.2019 को मंडल के कर्मचारि‍यों के लि‍ए वि‍द्युत लोको प्रशि‍क्षण केंद्र में एक राजभाषा प्रश्‍नोत्‍तरी प्रति‍योगि‍ता आयोजि‍त की गई, जि‍समें कुल 48 रेलकर्मि‍यों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लि‍या। प्रथम, द्वि‍‍तीय एवं तृतीय पुरस्‍कार सहि‍त 03 सांत्‍वना पुरस्‍कार के लि‍ए सफल कर्मचारि‍यों का चयन कि‍या गया।

3.

मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समि‍ति‍ की बैठक रेल प्रबंधक महोदय की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुई।

4.

आंशि‍क संशोधन के साथ राजभाषा पखवाड़ा-2019 के उपलक्ष्‍य में 11.09.2019 को मंडल के अधि‍कारि‍यों के लि‍ए एक राजभाषा प्रश्‍नोत्‍तरी प्रति‍योगि‍ता आयोजि‍त की गई, जि‍समें कुल 14 अधि‍कारि‍यों ने भाग लि‍या। प्रथम, द्वि‍‍तीय एवं तृतीय पुरस्‍कार और सांत्‍वना पुरस्‍कार के लि‍ए कुल 06 अधि‍कारी सफल हुए।

5.

12.09.2019 को मंडल कार्यालय में राजभाषा प्रदर्शनीका आयोजन कि‍या गया, जि‍समें श्रेष्‍ठ कार्य-प्रदर्शन के आधार पर चयन समि‍ति‍ ने प्रथम, द्वि‍‍तीय एवं तृतीय पुरस्‍कार और 03 सांत्‍वना पुरस्‍कार के लि‍ए वि‍भागों का चयन कि‍या।

6.

राजभाषा पखवाड़ा-2019 का समापन 16.09.2019 को ऐति‍हासि‍क वि‍वेकानंद इंस्‍टीच्‍यूट में हुआ, जि‍समें नृत्‍य-संगीत एवं एक स्‍तरीय कवि‍ सम्‍मेलन का आयोजन कि‍या गया। साथ ही, इस अवसर पर पूरे पखवाड़े के दौरान आयोजि‍त प्रति‍योगि‍ताओं में सफल अधि‍कारि‍यों एवं कर्मि‍यों को नकद एवं प्रशस्‍ति‍-पत्र से पुरस्‍कृत कि‍या गया।

7.

स्‍वच्‍छता पखवाड़ा-2019 के उपलक्ष्‍य में 19.09.2019 को महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे के आसनसोल दौरा कार्यक्रम के दौरान आयोजि‍त एक कार्यक्रम में एक स्‍वच्‍छता गीत की प्रस्‍तुति‍ की गई।

8.

स्‍वच्‍छता पखवाड़ा-2019 के उपलक्ष्‍य में रेलवे स्‍कूल के बच्‍चों के लि‍ए 17.09.2019 से 24.09.2019के दौरान स्‍वच्‍छता स्‍लोगन/नारा लेखनप्रति‍योगि‍ता का आयोजन कि‍या गया, जि‍समें कुल 56 बच्‍चों ने भाग लि‍या। इसमें से 5 श्रेष्‍ठ स्‍वच्‍छता स्‍लोगन/नारा लेखनके लि‍ए बच्‍चों को नकद एवं प्रमाण-पत्र से पुरस्‍कृत कि‍या गया।

__________________________________________________________________________________________


राजभाषा पखवाड़ा-2019 के समापन एवं कवि‍ सम्‍मेलन कार्यक्रम 




Source : Eastern Railway CMS Team Last Reviewed : 21-08-2025  


  Admin Login | Site Map | Contact Us | RTI | Disclaimer | Terms & Conditions | Privacy Policy Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict

© 2016  All Rights Reserved.

This is the Portal of Indian Railways, developed with an objective to enable a single window access to information and services being provided by the various Indian Railways entities. The content in this Portal is the result of a collaborative effort of various Indian Railways Entities and Departments Maintained by CRIS, Ministry of Railways, Government of India.