बरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त
0341-2302962
कार्यविवरण:
वे रेलवे सुरक्षा बल के मंडल प्रमुख हैं जिन्हें दो सहायक सुरक्षा आयुक्त यथा सहा.सु.आ./आसनसोल और सहा.सु.आ./अंडाल सहयोग प्रदान करते हैं। उनके नियंत्रण में 12 रेसुब/पोस्ट और दो कम्पनियां हैं जिनकी अगुवाई निरीक्षक द्वारा की जाती है। रे.सु.ब. का कार्य है रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा और रखवाली करने के साथ-साथ लोकल थाना, जी आर पी एस तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखते हुए रेलवे में सुरक्षित, आरामदायक और निर्बाध यात्रा हेतु वास्तविक यात्रियों की हर संभव सहायता करना।