नाम :श्री वी. भ. विश्वकर्मा
पदनाम :प्रधान मुख्य विद्युतीय अभियंता
दूरभाष (का) : 91-33-22300446
फैक्स : 91-33-22300446
कर्तव्य रूपरेखा
मुख्य बिजली इंजीनियर बिजली विभाग के प्रशासनिक प्रमुख हैं एवं बिजली कर्षण, बिजली सामान्य सेवा, बिद्युत रेल इंजिन, बिजली बहुइकाई गाड़ियों [ईलेकट्रिक माल्टिपुल यूनिट (ई एम यू)], रेलों पर बिजलीकरण एवं बिजली सम्पत्तियों के अनुरक्षण के लिए समग्ररूप से प्रभारी हैं। भारतीय बिजली अधिनियम में परिभाषित धारा 36(1) के अनुसार मु. बि. इं. सरकार के लिए बिजली निरीक्षक के रूप में भी कार्य करते हैं।