
राजभाषा, पूर्वरेलवे, सियालदहमंडल
आपका
हार्दिकअभिनंदन
करताहै

श्री विनोद कुमार सिंह
अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी
एवं
अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), आई.आर.एस.एस.
पूर्व रेलवे, सियलदह मंडल

श्री कुन्दन कुमार सहाय
राजभाषा अधिकारी (प्रभारी)
एवं
सहायक कार्मिक अधिकारी, आई.आर.पी.एस.
सियालदह मंडल के अंतर्गत राजभाषा अनुभाग कार्यरत है । इस अनुभाग में एक राजभाषा अधिकारी, छहअनुवादकों का पद स्वीकृत है जिसमें तीन वरिष्ठ अनुवादक और तीन कनिष्ठ अनुवादक का पद है । वर्तमान में दो वरिष्ठ अनुवादक और एक कनिष्ठ अनुवादक ही कार्यरत हैं । एक राजभाषा अधिकारी, एक वरिष्ठ अनुवादक और दो कनिष्ठ अनुवादक का पद रिक्त है ।
कार्य परिचय : सियालदह मंडल के रेल क्षेत्र में राजभाषा हिंदी का प्रसार-वृद्धि करने हेतु भारत सरकार, गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के अनुसरण में रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों और अनुदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करना ही प्रधान कार्य है । मंडल में राजभाषा के प्रचार-प्रसार एवंमहाप्रबंधक कार्यालय से प्राप्त राजभाषा विषयक नीतियों के अनुपालन करने के लिए हम कृत संकल्प हैं । इसे तीन भागों में बांटा गया है – कार्यान्वयन, अनुवाद और हिंदी शिक्षण । 1. राजभाषा कार्यान्वयन :
इस मंडल के रेल क्षेत्र में राजभाषा हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन और उस पर निगरानी रखने तथा प्रगति की समीक्षा के लिए मंडल रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सियालदह सहित कुल आठ राजभाषा कार्यान्वयन समितियां हैं, जो निम्नलिखित हैं : I.मंडल रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति अधीन मंडल रेल प्रबंधक, सियालदह
II.स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति अधीन स्टेशन प्रबंधक, सियालदह स्टेशन
III.राजभाषा कार्यान्वयन समिति अधीन