बरिष्ठ मंडल लेखा प्रबन्धक
0341-2304697
कार्य विवरण:
1. लेखा कार्य : मंडल के व्यय अर्जन के कुछ भाग से संबंधित लेखा तैयारी और बाहरी माध्यमों से रेलवे बकायों की वसूली की निगरानी। आंतरिक जाँच, लेखा-परीक्षा और समुचित समय के भीतर वेतन से जुड़े दावों व अन्य मदों का भुगतान। साथ ही अर्जन का समुचित लेखा-शीर्ष के अंतर्गत प्रेषण।
2. वित्त कार्य:
(a) अनुरूपता: मंडल प्राधिकारियों द्वारा रेलवे के विभिन्न नियमों और अनुपर्णी (स्टिपुलेशन) के अनुपालन सुनिश्चित करवाना। रेलवे बोर्ड या क्षेत्रीय मुख्यालय की स्वीकृति के अनुरूप आदेशों का अनुवर्तन(पालन) करना।
(b) निष्पादन:कार्य (वर्क्स) और भंडार (स्टोर) ठेका तथा कर्मचारी संख्या की स्वीकृति, सृजन और काट-छाँट(राइट साइजिंग) की स्थापना वित्त – बुक से संबंधित प्रस्तावों की विधिक्षा एवं सहमति प्रदान करना।
3. आहरण व वितरण अधिकारी का कार्य : सांविधिक कटौती एवं उसके प्रेषण की व्यवस्था करना।
4. सलाह कार्य : मंडल क्षमता के अधीन समस्त व्यय के लिए वित्त सलाह देना। साथ ही किसी नए कार्य, परिसंपत्ति और श्रम-शक्ति के व्यय पर भार-ग्रहण(इनकरेन्स) पर सलाह देना।
5. नियंत्रण कार्य : बजटरी नियंत्रण, एक्सचेकर नियंत्रण, इन्वेन्टरी नियंत्रण, कॉस्ट-बेनेफिट विश्लेषण और अन्य क्षेत्रों में समयोचित विश्लेषण। आंतरिक जाँच के अंतर्गत गैर-समाहित पहलुओं (एस्पेक्ट्स) पर विभिन्न कार्यकारी कार्यालयों का निरीक्षण।