Screen Reader Access Skip to Main Content Font Size   Increase Font size Normal Font Decrease Font size
Indian Railway main logo
खोज :
Find us on Facebook   Find us on Twitter View Content in English
National Emblem of India

हमारे बारे में

मंडल

समाचार एवं अद्यतन

निविदाओं और अधिसूचनाएं

प्रदायक सूचना

यात्री सेवा

हमसे संपर्क करें



 
Bookmark Mail this page Print this page
QUICK LINKS
संकेत एवं दूर संचार


बरिष्ठ मंडल दूर-संचार अभियंता

0341-2304609


कार्य वि‍वरण:

वरिष्मंडलसिगनलएवंदूरसंचारइंजीनियर, पूर्व रेलवे,आसनसोल इस मंडल के सि‍गनल एवं दूरसंचार वि‍भाग के प्रमुख हैं और वे सि‍गनल एवं दूरसंचार गि‍यर्स व मॉनि‍टर्स प्रोग्राम के दि‍न-प्रति‍-दि‍न अनुरक्षण तथा स्‍थापना मामलों के सर्वकार्यभारी प्रभारी हैं। वे मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल को रि‍पोर्ट करते हैं तथा अन्‍य वि‍भागों के मंडल प्रमुख एवं मुख्‍यालय के सि‍गनल एवं दू.सं. अधि‍कारि‍यों के साथ समन्‍वय बनाए रखते हैं। इसके लि‍ए उन्‍हें वरिष्मंडलसिगनलएवंदूरसंचारइंजीनियर(टेली), मंडलसिगनलएवंदूरसंचारइंजीनियर(माइक्रो वेव) तथा सहायकसिगनलएवंदूरसंचारइंजीनियर/आसनसोल/अंडाल/मधुपुर द्वारा सहयोग प्रदान कि‍या जाता है।

आसनसोलमंडलकासि.एवंदू.सं. विभागनिम्‍नलिखिगियर्सकाअनुरक्षणकरताहै

सि‍गनल:

1.

इस मंडल में 49 पैनल इंटरलॉक्‍ड स्‍टेशन हैं, 6 इलेक्‍ट्रोनि‍क इंटरलॉक्‍ड स्‍टेशन हैं, 3 रुट रि‍ले इंटरलॉक्‍ड स्‍टेशन हैं और 11 लीवर/स्‍लाइड प्रचालि‍त स्‍टेशन हैं। 

2.

समस्‍त पीआइ/ईआइ/आरआरआइ स्‍टेशन/केबि‍न में आइपीएस एवं डेटा लॉगर उपलब्‍ध है और सभी डेटा लॉगर्स का नेटवर्क मंडल कंट्रोल कार्यालय के साथ-साथ मुख्‍यालय स्‍थि‍त कंट्रोल कार्यालय के साथ जुड़ा हुआ है।

3.

मंडलमेंकुलमिलाकर 176 रक्षिसमपारफाटकहै, जिनमेंसे 93 समपारफाटकइंटरलॉक्है (इसमेंसे 45 स्टेशनसेक्शनमेंऔर 48 ब्लॉकसेक्शनमेंहै)   

4.

अंडाल यार्ट में 15 केबि‍न है। 12 केबि‍नों में रंगीन बत्‍ती सि‍गनलिंग प्रणाली की व्‍यवस्‍था है जि‍नमें से 2 पैनल इंटरलॉक्‍ड है।

5.

अंडाल में एक यंत्रीकृत हम्‍प यार्ड है। इस हम्‍प यार्ड में 40 लाइनों के लि‍ए 39 न्‍यूमेटि‍क पॉइन्‍ट मशीन, 98 ट्रैक सर्कि‍ट, 6 रि‍टार्डर की व्‍यवस्‍था है। इस यंत्रीकृत हम्‍प यार्ड की संस्‍थापना 1966 में हुआ था।

6.

सीतारामपुर-छोटाअम्‍बोना सेक्‍शन (दोहरी लाइन – 43.41 कि‍मी.) में ऑटोमेटि‍क सि‍गनलिंग सेक्‍शन है। इस सेक्‍शन में 7 स्‍टेशन, 11 समपार फाटक और 35 ऑटोमेटि‍क सि‍गनले है।

दूरसंचार:

ओएफसी : कंट्रोलसंचारऔरआपात्कालीनसंचारहेतु 467.79 आरकेएमहै।

2    क्‍वाड केबल : ब्‍लॉक संचारऔरआपात्कालीनसंचारहेतु507.84आरकेएमहै।

 3   सभी रक्षि‍त समपार फाटकों (176) में नि‍कटतम स्‍टेशन/केबि‍न से टेलीफोन की व्‍यवस्‍था है। 

 4     वीएचएफ बेस स्‍टेशन : ड्राइवर/गार्ड और स्‍टेशन मास्‍टर के बीच संचार एवं आपात्कालीन संचार के लि‍ए 119 वीएचएफ बेस स्‍टेशन है।

 5       रेलनेट कनेक्‍शन : 130 अवस्‍थानों पर

6       एफओआइएस : 80 अवस्‍थानों पर

7       यूटीएस/पीआरएस : 52 अवस्‍थानों पर

8       टीआइबी : 11 स्‍टेशनों पर

9       सीआइबी : 06 स्‍टेशनों पर

10     एनटीईएस : 10 अवस्‍थानों पर

11     आइपी डीएसएलएएम : 102 अवस्‍थानों पर

12     इलेक्‍ट्रॉनि‍क एक्‍सचेन्‍ज :        20           कुल लाइनें : 3885

 




Source : पूर्व रेलवे CMS Team Last Reviewed : 22-09-2023  


  प्रशासनिक लॉगिन | साईट मैप | हमसे संपर्क करें | आरटीआई | अस्वीकरण | नियम एवं शर्तें | गोपनीयता नीति Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict

© 2010  सभी अधिकार सुरक्षित

यह भारतीय रेल के पोर्टल, एक के लिए एक एकल खिड़की सूचना और सेवाओं के लिए उपयोग की जा रही विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं द्वारा प्रदान के उद्देश्य से विकसित की है. इस पोर्टल में सामग्री विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं और विभागों क्रिस, रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाए रखा का एक सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है.