पूर्व रेलवे,
आसनसोल मंडल
श्री परमानंद शर्मा
मंडल रेल प्रबन्धक, आसनसोल
दूरभाष(कार्यालय): 0341-2302319
फैक्स: 0341-2315520
ईमेल:drm@asn.railnet.gov.in
कार्य विवरण:
मंडल रेल प्रबंधक मंडल के प्रशासनिक प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। वे मंडल के अधिकार-क्षेत्र के अधीन दिन-प्रति-दिन के ट्रेन परिचालन, ट्रैक अनुरक्षण, लोकोमोटिव्स, कोचों, वैगनों, स्टेशन भवनों और अन्य अचल सम्पदा के सर्वकार्यभारी अधिकारी हैं। अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं वाणिज्य, परिचालन, बिजली, सिविल इंजीनियरिंग, सिगनलिंग, सुरक्षा, चिकित्सा और लेखा विभागों के शाखा अधिकारियों द्वारा उनका सहयोग किया जाता है।
अपर मंडल रेल प्रबन्धक, आसनसोल
दूरभाष(कार्यालय): 0341-2303421
ईमेल: adrm@asn.railnet.gov.in