Screen Reader Access Skip to Main Content Font Size   Increase Font size Normal Font Decrease Font size
Indian Railway main logo
खोज :
Find us on Facebook   Find us on Twitter View Content in English
National Emblem of India

हमारे बारे में

मंडल

समाचार एवं अद्यतन

निविदाओं और अधिसूचनाएं

प्रदायक सूचना

यात्री सेवा

हमसे संपर्क करें



 
Bookmark Mail this page Print this page
QUICK LINKS
विद्युत (टी.आर.एस.)


बरिष्ठ मंडल बिद्युत अभियंता/टी.आर.एस.

दूरभाष(का.): 0341-2304642


कार्य वि‍वरण

मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षणचलस्टॉक), आसनसोल इस मंडल के कर्षण चल स्‍टॉक, अनुरक्षण संगठन के प्रशासनि‍क प्रमुख हैं।

वे इलेक्‍ट्रि‍क लोको शेड में 25 केवी एसी इलेक्‍ट्रि‍क लोको के ओवरहाउलिंग एवं असेम्‍बली स्‍तर के अनुरक्षण और मेमू कार शेड में मेन लाइन ईएमयू (मेमू) के अनुरक्षण में व्‍यस्‍त टीआरएस शेड के कामकाज के उत्‍तरदायी हैं। औसत अनुरक्षण समय अवधि‍ है 12 घंटा से 216 घंटा । वे पूर्व रेलवे के बि‍जली चालकों और लोको नि‍रीक्षकों को प्रभावी प्रशि‍क्षण देने और इलेक्‍ट्रि‍क लोको प्रशि‍क्षण केंद्र (ईएलटीसी) में पूरी भारतीय रेलवे के 3-फेज इंजीनों का इन मोशन सीमूलेटर प्रशि‍क्षण के लि‍ए भी जि‍म्‍मेवार हैं।   

 

कनि‍ष्‍ठ प्रशासनि‍क / चयन ग्रेड अधि‍कारी होने के नाते वरि‍ष्‍ठ मंडल बि‍जली इंजीनि‍यर (कर्षण चल स्‍टॉक) के सहयोग हेतु दो वरि‍ष्‍ठ स्‍केल अधि‍कारि‍यों यथा  मंडल बि‍जली इंजीनि‍यर (कर्षण चल स्‍टॉक) और मंडल बि‍जली इंजीनि‍यर (मॉडि‍फायड इलेक्‍ट्रि‍क मल्‍टि‍पल यूनि‍ट) एवं चार जूनि‍यर स्‍केल अधि‍कारि‍यों यथा सहायक बि‍जली इंजीनि‍यर(कर्षण चल स्‍टॉक)-। एवं ।।, सहायक सामग्री प्रबंधक व प्राचार्य/इलेक्‍ट्रि‍क लोको प्रशि‍क्षण केन्‍द्र कार्यरत हैं।

श्रमशक्‍ति‍ की दृष्‍टि‍ सेकर्षण चल स्‍टॉक संगठन में कुल 980 व्‍यक्‍ति‍ हैं जि‍नमें पर्यवेक्षक, लि‍पि‍क, कारीगर और हेल्‍पर कोटि‍ में क्रमश: 72, 42, 654 एवं 212 कर्मी हैं।

कर्षण चल स्‍टॉक संगठन का वार्षि‍क राजस्‍व व्‍यय लगभग रु. 55.3812 करोड़ है जि‍सका मदवार वि‍भाजन इस प्रकार है। लोको – 43.3830 करोड़, ईएमयू – 10.1472 करोड़ एवं ईएलटीसी – 1.8510 करोड़, कर्मचारी – 28.6980 करोड़, सामग्री – 11.7276 करोड़, डेबि‍ट/ क्रेडि‍ट – 14.5382 करोड़ और संवि‍दात्‍मक – 0.4174 करोड़ ।


अनुरक्षण और प्रशि‍क्षण क्रि‍याकलापों में प्रति‍ वर्ष औसत ऊर्जा की खपत लगभग 0.415224 मि‍लि‍यन यूनि‍ट है।  




Source : पूर्व रेलवे CMS Team Last Reviewed : 22-09-2023  


  प्रशासनिक लॉगिन | साईट मैप | हमसे संपर्क करें | आरटीआई | अस्वीकरण | नियम एवं शर्तें | गोपनीयता नीति Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict

© 2010  सभी अधिकार सुरक्षित

यह भारतीय रेल के पोर्टल, एक के लिए एक एकल खिड़की सूचना और सेवाओं के लिए उपयोग की जा रही विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं द्वारा प्रदान के उद्देश्य से विकसित की है. इस पोर्टल में सामग्री विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं और विभागों क्रिस, रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाए रखा का एक सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है.