|
|
|
पदनाम : वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (परिचालन)/आसनसोलटेलीफोन(कार्या.): 0341-2315642 ईमेल: srdee_op@asn.railnet.gov.in
कार्य विवरण: मंडल बिजली इंजीनियर(परिचालन) बिजली शेड के बाहर कार्यरत बिजली इंजीनों के अनुरक्षण और परिचालन के अनन्य प्रभारी अधिकारी हैं। वे बिजली चल स्टॉक के परिचालन से जुड़े सभी तकनीकी और सांगठनिक मामलों के निष्पादन के लिए भी उत्तरदायी हैं। परिचालन विभाग के पदाधिकारियों से नजदीकी संपर्क बनाए रखते हैं और परिचालनिक समस्याओं के बारे में स्वयं को पूर्ण जानकार रखेंगे और जहाँ तक बिजली स्टॉक का संबंध है उनके निराकरण हेतु अनुकूल कार्रवाई करेंगे। वे रुकावट(डिटेन्शन) पर निगरानी रखते हुए, अतिरिक्त सेवाएं लेकर, इंजीन लिंक्स को उन्नत करके, इत्यादि के जरिये लोको और क्रू का अधिकतर उपयोग सुनिश्चित करते हैं।
Source : पूर्व रेलवे CMS Team Last Reviewed : 02-03-2023
|
|
|