
आसनसोल मंडल की स्थापना सन 1925 में हुई थी। यह भारतीय रेलों की प्राचीनतम मंडलों में से एक है और माल तथा यात्री दोनों प्रकार की गाड़ियों में हमेशा यह अग्रणी रहा है। जहाँ तक पूर्व रेलवे का संबंध है, गया होकर ग्रैण्ड कॉर्ड तथा पटना होकर मेन लाइन मार्ग के बीच स्थित रहने के कारण आसनसोल मंडल को परिचालन की हृदयस्थल के रूप में मान्यता मिली हुई है। 683.44 किलोमीटर के कुल विस्तार में फैले एस मंडल में खाना से सीताराम्पुर तक 4 लाइनों (दो अप तथा दो डाउन) की अद्वितीय विशेषता है।