कॉपी राइट जब तक अन्यथा उल्लिखित नहीं हो, आलेख चित्रों सहित इस साइट में प्रस्तुत सभी सामग्रियों की कॉपीराइट अथवा समान अधिकारों पर सियालदह मंडल,पूर्व रेलवे का स्वामित्व है ।
कॉपी करने की सीमित अनुमति आपको केवल अपने व्यक्तिगत प्रयोग हेतु इन पृष्ठों से सामग्रियां मुद्रित अथवा डाउनलोड करने की अनुमति है । डिस्क अथवा किसी अन्य भंडार माध्यम में रखे गए इन पृष्ठों की प्रतियों का प्रयोग केवल बाद में देखने अथवा व्यक्तिगत प्रयोग हेतु सामग्रियां मुद्रित कराने के उद्देश्य से किया जा सकता है । आप इस साइट से इलेक्ट्रॉनिक में कोई डेटाबेस तैयार नहीं कर सकते हैं और न ही सभी अथवा पृष्ठों के किसी भाग के नियमित अथवा क्रमबद्ध डाउनलोडिंग और भंडारण द्वारा कोई पुस्तिका ( सीधे अथवा किसी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के प्रयोग द्वारा) तैयार कर सकते हैं ।साइट के किसी भी भाग को सियालदह मंडल,पूर्व रेलवे की अग्रिम लिखित अनुमति प्राप्त किए बिना न तो पुन: प्रस्तुत अथवा किसी इलेक्ट्रॉनिक अथवा गैर इलेक्ट्रॉनिक रूप में संप्रेषित किया जा सकता है और न ही किसी सार्वजनिक अथवा निजी इलेक्ट्रॉनिक रिट्रीवल सिस्टम अथवा सर्विस में शामिल किया जा सकता है ।
अस्वीकरण इस साइट की सभी सामग्रियां केवल सामान्य जानकारी अथवा प्रयोग के लिए हैं । ये परामर्श नहीं हैं और इसलिए कोई निर्णय लेने के लिए इन पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए । सियालदह मंडल,पूर्व रेलवे एततद्वारा गुणवत्ता,परिशुद्धता,सामयिकता, सम्पूर्णता, कार्य-निष्पादन, साइट अथवा इसकी किसी भी सामग्री कीकिसी खास उद्देश्य के लिए उपयुक्तता के संबंध में कोई भी व्यक्त अथवा अंतर्निहित वारंटी देने से स्वयं को अलग रखता है । सियालदह मंडल,पूर्व रेलवे संविदा में होने वाली किसी क्षति ( बिना प्रतिबंध,क्षति अथवा व्यवसायिक परियोजनाओं के नुकसान अथवा लाभ नहीं होने सहित) के लिए अथवा साइट अथवा इसकी किसी भी सामग्री के प्रयोग से अथवा प्रयोग में असमर्थता से अथवा साइट या किसी भी ऐसी सामग्री के प्रयोग के लिए की गई किसी कार्रवाई से होने वाली क्षति अथवा अन्यथा के लिए जिम्मेवार नहीं होगा । सियालदह मंडल, पूर्व रेलवे ऐसी कोई वारंटी नहीं देता है कि साइट की सामग्रियां वायरस या किसी अन्य बात से , जिनमें दूषित अथवा नष्ट करने वाली प्रॉपर्टी हैं, मुक्त हैं ।
साइट के कुछ लिंक ऐसे संसाधनों से जुड़े हुए हैं जो उन तीसरे पक्षों द्वारा संचालित सर्वरों पर अवस्थित हैं जिनपर सियालदह मंडल, पूर्व रेलवे का कोई नियंत्रण नहीं है । सियालदह मंडल ,पूर्व रेलवे उन सर्वरों में निहित किसी भी सामग्री के संबंध में कोई जिम्मेवारी अथवा दायित्व स्वीकार नहीं करता है । साइट के एक भाग में तीसरे पक्षों द्वारा विज्ञापन दिया जाना शामिल है ।
इसमें दी गई जानकारियों की तथ्यपरकता एवं शुद्धता सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया गया है । किसी भी भूल-चूक के लिए ख़ेद है । |