

इस मंडल में राजभाषा अनुभाग है । इस अनुभाग में एक राजभाषा अधिकारी और छह अनुवादकों के स्वीकृत पद हैं जिसमें तीनवरिष्ठ अनुवादक औरतीन कनिष्ठ अनुवादक का पद है । वर्तमान में दो वरिष्ठ अनुवादक और दो कनिष्ठ अनुवादक ही कार्यरत है । एक राजभाषा अधिकारी और एक वरिष्ठ अनुवादक तथा एक कनिष्ठ अनुवादक का पद रिक्त है।
राजभाषा कार्यान्वयन समितियां
1.इस मंडल में राजभाषा की प्रगति के लिए मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति सहित नौ राजभाषा कार्यान्वयन समितियां है जोनिम्नलिखितहै :- I.मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय , सियालदह
II.सीनियर सेक्शन इंजीनियर, समाडि, सियालदह
III.स्टेशन प्रबंधक, सियालदह
IV.सहायक यांत्रिक इंजीनियर, समाडि, चित्तपुर
V.सहायकइंजीनियर, रानाघाट
VI.मुख्य यार्ड मास्टर, बजबज
VII.स्टेशन प्रबंधक, नैहाटी
VIII.सहायक बिजली इंजीनियर,कचस्टॉ सोनारपुर
IX.सहायक बिजली इंजीनियर,कचस्टॉ नारकेलडांगा
2. अधिकारियों /कर्मचारियों को राजभाषा के प्रति रूचि उत्पन्न करने के लिए मंडल कार्यालय सहित निम्न लिखित स्टेशनों और शेडों में हिंदी पुस्तकालय खोले गए हैंजो निम्न है :-
I.रवीन्द्र हिंदीपुस्तकालय, मंडल कार्यालय सियालदह,
II.राजा राम मोहन रॉय हिंदी पुरस्तकालय, नारकेलडांगा कारशेड
III.विवेकानंद हिंदी पुरस्तकालय, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, समाडि, सियालदह
IV.प्रेमचंद हिंदी पुस्तकालय , सहायक यांत्रिक इंजीनियर, समाडि, चित्तपुर
V. ऋषि बंकिमचंद्र हिंदी पुस्तकालय, नैहाटी
VI.पी. एल. रॉय हिंदी पुस्तकालय, रानाघाट
VII.नेताजी हिंदी पुस्तकालय, बजबज
VIII.रेल सुरक्षा बल बैरकहिंदी पुस्तकालय, नारकेलडांगा
IX.सत्यजीत रॉय हिंदी पुस्तकालय, सोनारपुर
X.अधिकारी क्लब हिंदी पुस्तकालय, सियालदह
3.फाटक संचालन नियम :इस मंडल के अधीन कुल 401 फाटक
संचालन नियम है जो द्विभाषी है ।
4. स्टेशनसंचालन नियम :इस मंडल के अधीन कुल 156 स्टेशन
संचालन नियम है जो द्विभाषी है ।
5.यह मंडल पूर्ण रूप से ‘ग’ क्षेत्र में स्थित है। इस मंडल में कुल
कर्मचारियों की संख्या में से 65 प्रतिशत कर्मचारी हिंदी में
प्रशिक्षित है ।
6.इस मंडल में राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी पत्रिका ‘कारवां’ का
प्रकाशन प्रत्येक तिमाही में किया जाता है ।