Screen Reader Access Skip to Main Content Font Size   Increase Font size Normal Font Decrease Font size
Indian Railway main logo
खोज :
Find us on Facebook   Find us on Twitter View Content in English
National Emblem of India

हमारे बारे में

मंडल

समाचार एवं अद्यतन

निविदाओं और अधिसूचनाएं

प्रदायक सूचना

यात्री सेवा

हमसे संपर्क करें



 
Bookmark Mail this page Print this page
QUICK LINKS
विभाग



विभाग

सवारी डिब्‍बा

1.सवारी डिब्‍बा का पी ओ एच  नयी पीढ़ी सवारी डिब्‍बें जैसे एल एच बी,

हाईब्रिड, डबलडेकर सहित एसी एवं गैर एसी ।

2.अन्‍त:कालीन पुन:कल्‍पन (आई ओ एच) एल एच बी, हाईब्रिड, डबल डेकर

शताब्‍दी एवं अन्‍य 18 एम मेल / एक्‍सप्रेस सवारी डिब्‍बों का आई ओ एच ।

3.पू म रे को आई ओ एच कृत सवारी बोगी की आपूर्ति ।

4.एसी एवं गैर एसी दोनों सवारी डिब्‍बों को रीफर्बिश करना ।

5.सवारी डिब्‍बों में पर्यावरण अनुकूल बायो  शौचालय का रीट्रोफिटमेन्‍ट ।

6.एल एच बी सवारी डिब्‍बों हेतु बोगी फ्रेम ।

7.सवारी डिब्‍बों में एन ए सी भोजन यान का नवीकरण ।


लिलुआ कारखाना में आशोधन कार्य

1.सवारी डिब्‍बों में अलार्म चेन की व्‍यवस्‍था ।

2.कमपोजिट हेड स्‍टॉक (एम, एस सी आर,सी आर- शॉप)

3.एस एस इनले

4.ट्रफ फ्लोर (पूरा  आधा )

5.एल एच बी सवारी डिब्‍बों में शौचालय सूचन

6.धब्‍बा रोधक अपहोलस्‍ट्री कपड़ा ( टी शॉप )

7.वी पी एच एवं एस एल आर सवारी डिब्‍बों के अण्‍डर फ्रेम का सशक्तिकरण ।

8.सवारी डिब्‍बों में बॉडी बोलस्‍टर (एम,सी आर एवं एस सी आर शॉप )

9.सवारी डिब्‍बों में विफलता संकेतक एवं ब्रेक लगाना (एफ आई बी ए )

10.सवारी डिब्‍बों का बी एम बी सी रूपान्‍तरण ।

11.सवारी डिब्‍बों में एस एस पाइप का रेट्रोफिटमेन्‍ट ।

12.सवारी डिब्‍बों में फ्रिकशन स्‍नबर असेम्‍बली ।

13.सैन्‍ड ब्‍लास्टिंग

14.सवारी डिब्‍बों में ए अनुसूची रंगाई

15. सवारी डिब्‍बों के कोडल लाइफ में वृद्धि

 

मालडिब्‍बा

1.एयर ब्रेक मालडिब्‍बों बॅाक्‍स एन, बॅाक्‍स एन एच एस, बीसी एन ए,बी सी एन

ए एच एस, बी वी जेड आईका पी ओ एच एवं एन पी ओ एच ।

2.बी एल सी मालडिब्‍बों का पी ओ एच ।

 

विनिर्माण

1.सवारी एवं मालडिब्‍बा अवयवों का विनिर्माण एवं गढ़न ।

2.उप जुड़नारे यथा पहिया सेट, स्प्रिंग, बफर, काट्रिज टेपर रोलर बेयरिंग आदि

पुन:कल्‍पन एवं माम्‍मत कर सवारी डिब्‍बा शॉपों एवं मंडलों को आपूर्ति ।

3.क्रिटिकल संरक्षा मदें जैसे स्‍कू कपलिंग, बोलस्‍टर ससपेंशन हैंगर, ड्रा गीयर

उपस्‍कर तथा ब्रेक ब्‍लॅाक हैंगर आदि का पुनरूद्धार, ताप उपचार एवं जांच ।

4.हाथ एवं मशीन मोल्डिंग प्रक्रिया द्वारा एफ आर पी / एस एम सी मदों का

विनिर्माण

अनुरक्षण :

इस कारखाना द्वारा लगभग 1000 मशीनरी संयंत्र जैसे ई ओ टी, व्‍हील लेथ, व्‍हील प्रेस, श्‍शियरिंग एम/ सी ट्रावर्सर आदि का दोनों यांत्रिक एवं बिजली ब्रेक डाउनों का इन  हाउस अनुरक्षण कार्य किया जाता है ।

 

बिजली

1.         रूफ माउन्‍टेड एसी पैकेज इकाई , अल्‍टरनेटरों, मौटरों, क्रम्‍प्रेसरों, पावर कार,   

ट्रान्‍सफार्मरों, पंखे आदि सहित बिजली उपस्‍करों का पुन:कल्‍पन एवं मरम्‍मत ।

2.शौचालय सहित गैर एसी सवारी डिब्‍बों में द्यूब लाइट फिटिंग, एसी एवं जी

एस सी एन सवारी डिब्‍बों में लैपटॉप /मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंद्स की व्‍यवस्‍था ।

3.कारखाना, कॉलोनी, अस्‍पताल एवं सेवा भवनों में पावर आपूर्ति का वितरण ।

4.पेय जल एवं नालों से जल निकास पम्‍पों का अनुरक्षण।

रसायन एवं धातुकर्म प्रयोगशाला

1.धुरी एवं पहियों का अल्‍ट्रासोनिक जांच हित गैर विनाशक जांच । फेरस एवं

नानफेरस सामग्री एवं तेल , स्‍नेहक, रंग, वारनिस ,रबर , फेल्‍ट मदें आदि का

रसायनिक विश्‍लेषण एवं भौतिक जांच ।

2.चल स्‍टॉक अवयवों की विफलता जांच पड़ताल ।

3 .बहि:स्राव उपचार संयंत्र (ई टी पी ) का पर्यववेक्षण एवं गुणवत्‍ता नियंत्रण ।


सूचना प्रौद्योगिकी केन्‍द्र

1.चौदह कारखाना को कंप्‍यूट्रीकृत करने के लिए रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश के

अनुसार वर्ष 1988 में लिलुआ में ई डी पी केन्‍द्र जो अब सू प्रो केन्‍द्र है गठित

किया गया है ।

2.चह स्‍टॉक अनुरक्षण , उत्‍पादनयोजनाएवं नियंत्रण, जी पी आर एवं ए पी

आर दोनों का पे रोल, जी पी आर एवं ए पी आर दोनों कर्मचारियों के

आयकर,भविष्‍य निधि, वित्‍तीय प्रबंधन, कार्मिक प्रबंधन आदि पर प्रबंधकीय

निर्णय की सुविधा के लिए सूचना प्राप्‍त करने के उद्देश्‍य हेतु सफलतापूर्वक

कार्यान्‍वयित किया गया है और सभी अच्‍छे तरह से चल रहे है ।

3.5 कारखानों में वाईज 2 पाईलेट प्रोजेक्‍ट के रूप में कार्यान्‍वयन के तहत है ।

लिलुआ कारखाना भी उनमें से एक है ।

 

भंडार

1.लिलुआ कारखाना एवं पूर्व रेलवे के मंडलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए

लिलुआ डिपो 2556 अदद स्‍टाक मदें होल्‍ड करता है जिनमें से ए कोटि मदें .

159, बी कोटि मदें  337, सी 1 एवं सी 2 कोटि मदें  1303, डी कोटि

मदें  38 तथा शून्‍य कोटि मदें  719 है ।

2.उप मुसाप्र/ लिलुआ डिपो के प्रभारी हैं तथा स सा प्र / पी, ससाप्र/एल एवं

ससाप्र/ एल सी डी उन्‍हें सहयोग करते हैं ।

3.सभी स्‍टॉक मदों के भंडारण के लिए कुल आठ अदद भंडारण वार्ड है । इसके

अतिरिक्‍त उप मुसाप्र/ लिलुआ के अधीन आर बी अनुभाग, सामान्‍य अनु.,

प्रेषण अनु. आर आर अनु्, लेजर अनु., आई सी अनु., कंप्‍यूटर अनु., तथा लॅारी

गराज आदि है ।

 

स्‍टाक मदों की कुल सं. :- 2556 ( 31.01.2014 की स्थिति)

क्रम सं.

विवरण

पी एल समूह

स्‍टाक में मदों

की सं.  

1

आईसीएफ

सवारीडिब्‍बा

30-36 (एलएचवी को छोड़कर), 61-62,73

( 1 को छोड़कर) -75,77,84-85,91,93

1130

2

एलएचबी

सवारी डिब्‍बा

30-33

222

3

मालडिब्‍बा

37-39

299

4

बिजली

12,40-48,73(A1)

656

5

सामान्‍य

67-72,76,78-79,80-81,90-92

249

 

कुल

 

2556



चिकित्‍सा:

1.लिलुआ अस्‍पताल एक विशेष डी ओ टी एस क्लिनिक सहित बहिरंग एवं 101

बेड के अंतरंग सुविधाओं से परिपूर्ण है ।

2.लाभार्थियों की सं.  80,000 (लगभग)

3.ऑपरेशन थिएटर : वर्ष 2013 के दौरान किये गये ऑपरेशन।

बड़े -291

छोटे -376

हल्‍के -258

4.24 घंटे आपात सेवा

5.24 घंटे एम्‍बुलेन्‍स सेवा

6.शॉक के भीतर स्‍वास्‍थ्‍य इकाई चलाता है ।

7.वर्ष के दौरान ओ पी डी की सं. 1,40,358 ( औसत / दिन  385)

8.पैथोलाजी : जांच के प्रकार की सं.  70

वर्ष 2013 के दौरान कुल 55022 जांच





Source : पूर्व रेलवे CMS Team Last Reviewed : 23-09-2023  


  प्रशासनिक लॉगिन | साईट मैप | हमसे संपर्क करें | आरटीआई | अस्वीकरण | नियम एवं शर्तें | गोपनीयता नीति Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict

© 2010  सभी अधिकार सुरक्षित

यह भारतीय रेल के पोर्टल, एक के लिए एक एकल खिड़की सूचना और सेवाओं के लिए उपयोग की जा रही विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं द्वारा प्रदान के उद्देश्य से विकसित की है. इस पोर्टल में सामग्री विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं और विभागों क्रिस, रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाए रखा का एक सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है.