
नाम : श्री वेद प्रकाश
पदनाम : उप महाप्रबंधक (साः)
दूरभाष (का) : 91-33-22301541, 22224009
फैक्सः 91-33-22301541, 22224650
कर्तव्य रूपरेखा
सभी सामान्य मामलों के लिए ये महाप्रबंधक एवं प्रधान विभागाध्यक्षों के साथ समन्वय अधिकारी के रूप में काम करते हैं। वे रेलवे मामलों,कर्मचारेयों एवं यूनियन अधिकारियों के साथ बैठक,रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति से संबंधित संसदीय समितियों की बैठकों के आयोजन में मुख्य भूमिका निभातें हैं। महाप्रबंधक एवं अपर महाप्रबंधक की ओर से वे जन शिकायतों,संसद सदस्यों/विधायकों द्वारा भेजी गई कर्मचारियों की शिकायतों,रेलवे में स्वच्छता और रेलवे परिसर में यात्री सुविधाओं को देखने का काम करते हैं। सभी मध्यस्थ मामलों का समन्वय उनके द्वारा किया जाता है। वे सूचना तंत्र संबंधित सभी निर्णयों के लिए आधारसूत्र हैं। इस संबंध में वे महाप्रबंधक/अपर महाप्रबंधक की सहायता करते हैं। इस वेबसाइट के रख-रखाव और तैयारी हेतु वे मुख्य प्रबंधकर्ता हैं।