
नाम : श्री शरत भाटिया
पदनाम : प्रधान वित्त सलाहकार
दूरभाष (का) : 91-33-22307979
फैक्स : 91-33-22302235
कर्तव्य रूपरेखा
प्रधान बित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी लेखा विभाग के प्रधान हैं और उनके कर्तव्यों में सम्मिलित हैं – निर्धारित नीतियों के अनुसार रेलवे के लेखा को रख-रखाव करना, रेलवे के प्राप्ति एवं व्यय को प्रभावित करने वाले लेन-देन का जाँच-पड़ताल, बजटों का संग्रहण और बजट संबंधी नियंत्रण पद्धतियों की मॉनीटरिंग। वे अन्य लेखा प्रबंधन कार्यों का निष्पादन करते हैं जैसे कि प्रबंधन सूचना हेतु वित्तीय आँकड़ों का प्रबंध करना, सम्पत्ति सूची प्रबंधन की सहायता, खरीद/ठेका निर्णयों में भागीदारी।