नाम : श्री पी. के. शर्मा
पदनाम : मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण)
दूरभाष (का) : 91-33-22489296
फैक्स : 91-33-22302112
कर्तव्य रूपरेखा
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व रेलवे पर सभी बड़े निर्माण कार्यों की योजना एवं निष्पादन के समग्र रूप से प्रभारी हैं।
रेलवे परिचालन से संबंध विभिन्न सिविल कार्यों का मानीटरिंग करना तथा प्राक्कलन, बजट बनाना, निष्पादन एवं विस्तृत योजना तैयार करने के लिए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) प्रभारी हैं। इन कार्यों में नई रेलवे लाइन स्थापना, वर्तमान रेलवे लाइनों का दोहरीकरण, मीटर गेज लाइनों का बड़ी लाइन में परिवर्तन, सड़क ऊपरी/नीचली पुलों का निर्माण, लोकेमोटिव, यात्री डिब्बे, मालभाड़ा डिब्बे, सिग्नलिंग उपकरणों एवं ट्रैक पुर्जों जैसे परिसंपत्तियों के अनुरक्षण हेतु अनुरक्षण शेडों के विस्तार/निर्माण करना तथा गाड़ियों के परिचालन हेतु परिसंपत्तियों का निर्माण जैसे स्टेशन भवनों, चल स्टॉक के लिए पिटलाइन, रेलवे प्रणाली के कार्य-संचालन हेतु अपेक्षित सभी अन्य कार्य करना आदि शामिल हैं।