नाम : श्री अजय कुमार
पदनाम :प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर
दूरभाष (का) : 91-33-22300444
फैक्स : 91-33-22302112
कर्तव्य रूपरेखा
प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, पूर्व रेलवे इस रेलवे के सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के प्रधान हैं। वे महाप्रबंधक को रिपोर्ट करते हैं एवं अन्य प्रधान विभागाध्यक्ष्यों के साथ सहयोग करते हैं। मुख्य सिग्नल इंजीनियर रेलवे में सिग्नलिंग उपकरणों के अनुरक्षण के लिए तथा मुख्य दूरसंचार इंजीनियर दूरसंचार उपकरणों के अनुरक्षण हेतु उन्हें सहयोग करते हैं। मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/परियोजना भी सिग्नल एवं दूरसंचार कार्यों के निष्पादन हेतु उनका सहयोग करते हैं।