
नाम : गौतम दत्ता
पदनाम :प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता
दूरभाष (का) : 91-33-22300439
फैक्स : 91-33-22305641
कर्तव्य रूपरेखा
प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर यांत्रिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख हैं। वे डीज़ल रेल इंजनों, सभी प्रकार के सवारी डिब्बों एवं माल डिब्बों के अनुरक्षण एवं रख-रखाव के लिए उत्तरदायी हैं। सवारी एवं माल डिब्बों कारखाने जहाँ सवारी डिब्बों एवं माल डिब्बों का आवधिक पुनरकल्पन किये जाते हैं तथा लोको कारखाना जहाँ रेल इंजिनों का आवधिक पुनरकल्पन किये जाते हैं, ऐसी सभी क्रियायें मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के प्रशासनिक एवं तकनीकी नियंत्रण के अधीन होता है ।