
नाम :श्री रामधन मीना
पदनाम : प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक
दूरभाष (का) : 91-33-22203825
फैक्स : 91-33-22303826
कर्तव्य रूपरेखा
मालभाड़ा एवं यात्री गाड़ी परिचालन के समन्वय, निदेश एवं नियंत्रण के लिए मुख्य परिचालन प्रबंधक केन्द्रीकृत प्राधिकारी हैं। वे रेलवे प्रणाली के मालभाड़ा विपणण की देख रेख भी करते हैं। सभी प्रमुख रेलवे उपभोक्ता अपनी रेलवे सुविधाओं के विकाश के लिए मुख्य परिचालन प्रबंधक से समन्वय करते हैं।