
नाम : श्री सौमित्रा मजूमदार
प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक
दूरभाष (का) : 91-33-22489086
फैक्स : 91-33-22436969
कर्तव्य रूपरेखा
प्रधानमुख्य वाणिज्य प्रबंधक वाणिज्य विभाग के प्रधान हैं। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के कर्तव्यों में सम्मलित है रेलवे द्वारा मुहैया यातायात की विक्री दरों का निर्धारण, सभी प्रकार के आय, भाड़ा एवं अन्य प्रभार एवं उनका सही संग्रहण, लेखा जोखा तथा प्रेषण। यात्रा एवं व्यपार करने वाले जन समूह के साथ दोस्ताना एवं सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना तथा उनके शिकायतों को भी दूर करने का दायित्व मुख्य वाणिज्य प्रबंधक का है।