
नाम : श्री सुमित सरकार
पदनाम : अपर महाप्रबंधक
दूरभाष (का) :91-33-22304950
फैक्स :91-33-22319290
कर्तव्य रूपरेखा
विभिन्न विभागों के सभी कार्यों का संचालन, चल एवं अचल सम्पत्ति का अनुरक्षण, योजनाओं के माध्यम से नए सम्पत्ति का सृजन, संरक्षा एवं योजना के अनुविक्षण में अपर महाप्रबंधक महाप्रबंधक को सहयोग करते हैं। वे जन शिकायत विभाग के प्रधान हैं, जो सेवारत कर्मचारियों एवं जनता से प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों की जांच कर उसे दूर हटाने की कार्रवाई करता है। उनके दायित्व के अन्तर्गत सम्मलित है प्रणाली सुधार, गुणवत्ता उन्वयन, प्रचार, ग्राहक हिफाजत एवं विरासत परिरक्षण।