|
|
|
मालदा मंडल के आभिर्भाव से राजभाषा विभाग कार्यरत है। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी के निर्देशन और राजभाषा अधिकारी के संचालन में विभाग कार्य कर रहा है। राजभाषा विभाग मालदा में वरिष्ठ अनुवादकों के कुल 3 पद एवं कनिष्ठ अनुवादकों के कुल 3 पद सृजित है ।इनम़े से चार पद रिक्त है। वर्तमान में विभाग में राजभाषा अधिकारी का पद रिक्त है। प्रभारी अधिकारी के अधीन राजभाषा विभाग कार्य कर रहा है । राजभाषा विभाग,मालदा गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करता है। *कार्मिकों को कार्यालयीन कार्यों में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए समय-समय पर हिंदी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है । *कवि सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से राजभाषा हिंदी के प्रति कार्मिकों की रुचि जगाने के लिए कार्य राजभाषा विभाग करता है । *मालदा मंडल, राजभाषा विभाग के द्वारा नियमित रूप से 'बढ़ते कदम ' हिंदी पत्रिका का प्रकाशन मासिक रूप से किया जाता है ।इसमें रेलकर्मी कार्मिकों एवं उसके परिवार के सदस्यों द्वारा रचित रचनाओं को प्रकाशित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। * मालदा मंडल, राजभाषा विभाग के द्वारा विभिन्न स्टेशनों व कार्यालयों में हिंदी पुस्तकालय का संचालन कार्मिकों के लाभार्थ किया जा रहा है ।इन सभी पुस्तकालयों में उच्च स्तरीय हिंदी साहित्य और नियमित रूप से पत्र पत्रिकाएं मंगाई जाती है । *मालदा मंडल के विभिन्न कार्यालयों व स्टेशनों में राजभाषा हिंदी की की प्रगति और प्रयोग प्रसार की समीक्षा और क्रियान्वयन के लिए स्टेशन राजभाषा समितियों का गठन किया गया है।कुल 7 समितियां मालदा मंडल के विभिन्न स्टेशनों व कार्यालयों में कार्यरत हैं । * विभिन्न प्रकार की पुरस्कार योजनाओं के द्वारा कार्मिकों को राजभाषा में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।
Source : Eastern Railway CMS Team Last Reviewed : 31-01-2022
|
|
|