1) कार्यान्वयनः
राजभाषा कार्यान्वयन के अंतर्गत राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) का अनुपालन, गृह मंत्रालय / राजभाषा विभाग द्वारा जारी पत्राचार के विभिन्न लक्ष्यों को पूरा करना, हिंदी में प्राप्त पत्रों के उत्तर हिंदी में ही देना, कार्यालयों के फाइलों/ रजिस्टरों शीर्षक एवं विषय आदि द्विभाषी रूप में लिखना, कार्यालयों के रबर मुहर एवं मेटल सील द्विभाषी रूप में लिखा जाना,कार्यालयों में प्रयुक्त कम्प्यूटरों को द्विभाषी में कार्य करने योग्य बनाना, कार्यालयों/स्टेशनों/शेडों पर लगाए गए नाम पट्ट, सूचना पट्ट द्विभाषी/त्रिभाषी रूप में लिखना, राजभाषा प्रगति की मासिक, त्रैमासिक तथा छमाही रिपोर्ट प्रधान कार्यालय प्रेषित करना, कार्यालयों/स्टेशनों को नियम 10(4) के अंतर्गत अधिसूचित करना तथा नियम 8(4) के अंतर्गत विनिर्दिष्ट विषय हेतु कर्मचारियों को व्यक्तिशः आदेश जारी करना, राजभाषा प्रचार-प्रसार हेतु मंडल कार्यालय सहित लाइनों पर स्थित कार्यालयों में कुल 14 हिंदी पुस्तकालय चलाया जाना, मंडल कार्यालय सहित लाइनों पर स्थित कार्यालयों में कुल 09 राजभाषा कार्यान्वयन समितियाँ चलाया जाना आदि।
हावड़ा मंडल में सितम्बर माह के दौरान प्रत्येक वर्ष हिन्दी सप्ताह/ हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाता है। इस अवसर पर अधिकारियों/ कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं , कविता पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नाटक आदि आयोजित किए जाते हैं।
2) अनुवाद कार्यः
हावड़ा मंडल के राजभाषा विभाग में राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत वाले कागजातों को अनुवाद के माध्यम से द्विभाषी में तैयार किया जाता है। इसके अलावा विभिन विभागों से प्राप्त अन्य तकनीकी/गैर तकनीकी सामग्रियों का अनुवाद भी किया जाता है। हावड़ा मंडल के संशोधित/परिवर्तित स्टेशन संचालन नियम तथा गेट संचालन नियम का भी हिन्दी अनुवाद किया जाता है।
3) प्रशिक्षणः
हावड़ा मंडल में भाषा प्रशिक्षण के अंतर्गत गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की हिन्दी शिक्षण योजना के तहत हिन्दी प्रवीण तथा प्राज्ञ पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण गैर हिन्दी भाषी अधिकारियों/कर्मचारियों को दिया जाता है तथा परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को नकद पुरस्कार तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
हिन्दी में कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त/प्रवीणता प्राप्त कर्मचारियों के लिए समय-समय पर हिन्दी कार्यशाला का भी आयोजन किया जाता है ताकि कर्मचारियों को हिन्दी में कार्य करने हेतु उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो और कोई झिझक महसूस न हो ।
कम्प्यूटर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को हिंदी में टंकण करने में सक्षम बनाने हेतु गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की हिन्दी शिक्षण योजना के तहत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हिन्दी का कुंजीयन प्रशिक्षण दिलाया जाता है।
इस प्रकार हावड़ा मंडल में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु राजभाषा विभाग सतत प्रयासरत है।