पूर्व रेलवे में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक
कोलकाता, फरवरी 23, 2021:
पूर्व रेलवे में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अक्टूबर-दिसंबर/2020 अवधि की बैठक (वर्चुअल) महाप्रबंधक महोदय श्री मनोज जोशी की अध्यक्षता में दिनांक 23.02.2021 को संपन्न हुई। बैठक में मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष सहिेत मंडलों एवं कारखानों के क्रमश: अपर मुराधि एवं उप मुराधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।
समिति के पदेन सदस्य सचिव एवं उप महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री पी.सी. डांग ने सर्वप्रथम महाप्रबंधक महोदय को मेट्रो रेलवे के साथ-साथ पूर्व रेलवे का अतिरिक्त प्रभार संभालते हुए इस बैठक की अध्यक्षता करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने डॉ. जयदीप गुप्ता, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी का भी नए मुख्य राजभाषा अधिकारी के रूप में स्वागत किया।
मुख्य राजभाषा अधिकारी ने अपने इस नए दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करने में सभी के सक्रिय एवं सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने राजभाषा हिंदी के प्रयोग से संबंधित कई मदों जैसे राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अनुपालन, साइन बोर्डों, नाम बोर्डों-बैनरों एवं नियम-पुस्तकों इत्यादि के अंग्रेजी-हिंदी द्विभाषीकरण इत्यादि पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा।
बैठक में महाप्रबंधक महोदय ने मुख्यालय के सभी विभागों, मंडलों एवं कारखानों के अधिकारियों से न केवल स्वयं अपना काम हिंदी में करने बल्कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी हिंदी के सरल एवं प्रचलित शब्दों का प्रयोग करते हुए छोटी-छोटी टिप्पणियाँ लिखने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
बैठक में महाप्रबंधक महोदय ने पूर्व रेलवे के त्रैमासिक हिंदी पत्रिका ‘प्रतिबिंब’ का विमोचन एवं ई-पत्रिका ‘पूर्वोदय’ का ऑनलाइन नेट एक्टीवेशन किया।